साल दर साल आधार पर 2018 की जनवरी-मार्च तिमाही में बॉश (Bosch) के मुनाफे में हल्की गिरावट आयी।
2017 की समान तिमाही में 440.47 करोड़ रुपये से घट कर तकनीक सेवा प्रदाता बॉश का मुनाफा 433.78 करोड़ रुपये रह गया। वहीं इसकी आमदनी 2,780.20 करोड़ रुपये से 22.7% की बढ़त के साथ 3,158.03 करोड़ रुपये हुई। साथ ही कंपनी का एबिटा 1.8% गिर कर 691.37 करोड़ रुपये और एबिटा मार्जिन 544 आधार अंकों की भारी गिरावट के साथ 21.9% रह गया।
मुनाफे में गिरावट के बावजूद बॉश का शेयर 3% से अधिक की मजबूती बनाये हुए है। बीएसई में बॉश का शेयर 17,624.50 रुपये के पिछले बद भाव की तुलना में 17,554.70 रुपये पर खुला और कारोबार के दौरान 18,278.80 रुपये के ऊपरी स्तर तक चढ़ा। इसके बाद सवा 3 बजे के करीब बॉश के शेयरों में 538.70 रुपये या 3.06% की मजबूती के साथ 18,163.20 रुपये के भाव पर लेन-देन हो रही है। (शेयर मंथन, 22 मई 2018)
Add comment