सरकारी खनिज कंपनी एनएमडीसी (NMDC) के 2018 की जनवरी-मार्च तिमाही मुनाफे में साल दर साल आधार पर 116% की वृद्धि हुई है।
कंपनी ने 2017 की समान तिमाही में 512 करोड़ रुपये के मुकाबले 1,106 करोड़ रुपये का मुनाफा कमाया है। इस बीच कंपनी की शुद्ध आमदनी 2,872 करोड़ रुपये से 35.2% की वृद्धि के साथ 3,883 करोड़ रुपये रही। साथ ही एनएमडीसी का एबिटा 67.6% बढ़ कर 1,900 करोड़ रुपये और एबिटा मार्जिन 946 आधार अंकों की जोरदार उछाल के साथ 48.9% रहा। मात्रा में देखें तो तिमाही के दौरान एनएमडीसी का उत्पादन 9.3% वृद्धि के साथ 113.47 लाख टन रहा।
उधर बीएसई में एनएमडीसी का शेयर 119.10 रुपये के पिछले बंद स्तर के मुकाबले 123.00 रुपये पर खुला है। सुबह 10 बजे के करीब यह 1.00 रुपये या 0.84% की वृद्धि के साथ 120.10 रुपये पर चल रहा है। (शेयर मंथन, 29 मई 2018)
Add comment