अंतरराष्ट्रीय इन्फ्रास्ट्रक्चर कंपनी पुंज लॉयड (Punj Lloyd) के शेयर में आज 16% से अधिक की उछाल आयी है।
दरअसल कंपनी को वित्त वर्ष 2017-18 की चौथी तिमाही में 944.08 करोड़ रुपये का मुनाफा हुआ, जबकि 2016-17 की समान अवधि यह 181.58 करोड़ रुपये के घाटे में रही थी। इस दौरान पुंज लॉयड की शुद्ध आमदनी 889.98 करोड़ रुपये के मुकाबले 19.12% की वृद्धि के साथ 1,060.20 करोड़ रुपये हो गयी। इसके साथ ही कंपनी का एबिटा 110.71% की बढ़त के साथ 59 करोड़ रुपये औऱ एबिटा मार्जिन 3% के मुकाबले 5% रहा।
दूसरी तरफ बीएसई में पुंज लॉयड का शेयर 16.15 रुपये के पिछले बंद भाव की तुलना में आज बढ़त के साथ 18.85 रुपये पर खुला। मजबूत शुरुआत के बाद आज पुंज लॉयड का शेयर एक दायरे में रहा है। सवा 12 बजे के आस-पास कंपनी का शेयर 2.65 रुपये या 16.41% की तेजी के साथ 18.80 रुपये पर चल रहा है। (शेयर मंथन, 31 मई 2018)
Add comment