
मई 2017 के मुकाबले 2018 के समान महीने में ट्रैक्टर निर्माता एस्कॉर्ट्स (Escorts) के निर्यात में 105.2% की जोरदार उछाल दर्ज की गयी है।
इस दौरान एस्कॉर्ट्स की घरेलू ट्रैक्टर बिक्री में भी 19.5% की बढ़ोतरी दर्ज की गयी। कंपनी की घरेलू ट्रैक्टर बिक्री मई 2017 में 6,770 इकाई से बढ़ कर 2018 के इसी महीने में 8,087 इकाई और निर्यात 116 इकाई के मुकाबले 238 इकाई रहा। इस लिहाज से कंपनी की कुल मई ट्रैक्टर बिक्री 6,886 इकाइयों के मुकाबले 20.9% की बढ़ोतरी के साथ 8,325 इकाई रही।
उधर बीएसई में 931.50 रुपये के पिछले बंद स्तर के मुकाबले एस्कॉर्ट्स का शेयर 940.00 रुपये पर खुल कर 957.95 रुपये तक चढ़ा। सुबह 10 बज के करीब यह 15.40 रुपये या 1.65% की मजबूती के साथ 946.90 रुपये पर चल रहा है। (शेयर मंथन, 01 जून 2018)
Add comment