टिकाऊ उपभोक्ता सामान बनाने वाली वैश्विक दिग्गज कंपनी व्हर्लपूल (Whirlpool) भारत में अपनी कारोबारी गतिविधियों को और रफ्तार देने जा रही है।
इसके तहत शनिवार को कंपनी के निदेशक मंडल ने एलिका के साथ संयुक्त उपक्रम पर सहमति जताने के साथ ही एलिका पीबी इंडिया में 49% हिस्सेदारी खरीदने को भी मंजूरी दी है। हालाँकि यह जानकारी नहीं दी गयी है कि सौदा कितनी रकम में हुआ, लेकिन उम्मीद है कि इस साल की दूसरी छमाही में दोनों पक्ष इसे अंतिम रूप दे देंगे।
इसके तहत व्हर्लपूल भारत में कुकिंग के अलावा बिल्ट इन अप्लायंस पोर्टफोलिओ को विस्तार देना चाहती है। स्टॉक एक्सचेंज को दी गयी सूचना में व्हर्लपूल इंडिया (Whirlpool India) ने कहा है कि इस संयुक्त उपक्रम के तहत एलिका पीबी इंडिया व्हर्लपूल ब्रांड नाम के तहत कुकिंग एवं इन बिल्ट उपकरणों के उत्पादन और वितरण का काम करेगी।
एलिका पीबी इंडिया वर्ष 2010 से ही भारतीय बाजार में कारोबार में सक्रिय है। यह एलिका एसपीए इटली की अनुषंगी कंपनी है। व्हर्लपूल इंडिया के प्रबंध निदेशक सुनील डिसूजा के मुताबिक भारत में कुकिंग एवं बिल्ट इन अप्लायंसेज के तेजी से बढ़ते कारोबार को देखते हुए कंपनी को इसमें काफी संभावनाएँ नजर आ रही हैं। भारत में फिलहाल व्हर्लपूल के तीन विनिर्माण संयंत्र हैं जो फरीदाबाद, पुदुचेरी और पुणे में स्थित हैं।
बीते शुक्रवार को व्हर्लपूल इंडिया का शेयर हल्की बढ़त के साथ बंद हुआ था। बीएसई में यह 2.95 रुपये या 0.19% बढ़ कर 1548.40 रुपये पर बंद हुआ। (शेयर मंथन, 03 जून 2018)
Add comment