साल दर साल आधार पर मई 2018 में कोल इंडिया (Coal India) का मासिक उत्पादन 15.7% की वृद्धि के साथ 4.71 करोड़ टन रहा।
हालाँकि यह कंपनी के 5.11 करोड़ टन के लक्ष्य का 92% है। इस दौरान कोल इंडिया का कुल व्यापार 14% की बढ़त के साथ 5.28 करोड़ टन रहा। मगर यह भी 5.81 करोड़ टन के लक्ष्य का 91% ही रहा।
उधर बीएसई में कोल इंडिया का शेयर 294.15 रुपये के पिछले बंद स्तर के मुकाबले आज 294.00 रुपये पर खुला है। शुरुआती कारोबार में ही 297.55 रुपये का ऊपरी स्तर छूने के बाद कोल इंडिया का शेयर कमजोर हुआ है। साढ़े 10 बजे के करीब यह 0.25 रुपये या 0.08% की मामूली गिरावट के साथ 293.90 रुपये पर चल रहा है। (शेयर मंथन, 04 जून 2018)
Add comment