
पीएनबी हाउसिंग (PNB Housing) की चुकता शेयर पूँजी बढ़ कर 1,67,44,21,410 रुपये की हो गयी है।
कंपनी की चुकता शेयर पूँजी में वृद्धि 10 रुपये प्रति वाले 34,250 इक्विटी शेयर आवंटित करने से हुई है। कंपनी ने इन शेयरों को अपनी कर्मचारी स्टॉक विकल्प योजना के तहत आवंटित किया है।
उधर बीएसई में पीएनबी हाउसिंग का शेयर 1,161.65 रुपये के पिछले बंद भाव के मुकाबले आज मजबूती के साथ 1,180.00 रुपये पर खुला। मगर शुरुआती कुछ मिनटों में लाल निशान में पहुँचने के बाद यह अंत तक हरे निशान में नहीं आ सका। अंत में पीएनबी हाउसिंग का शेयर 14.45 रुपये या 1.24% की गिरावट के साथ 1,147.20 रुपये के भाव पर बंद हुआ। (शेयर मंथन, 07 जून 2018)
Add comment