रिलायंस इंडस्ट्रीज (Reliance Industries) की फैशन इकाई रिलायंस ब्रांड्स (Reliance Brands) ने रिया रिटेल (Rhea Retail) की 100% हिस्सेदारी का अधिग्रहण कर लिया है।
रिलायंस ब्रांड्स ने बच्चों तथा गर्भवती महिलाओं के लिए कपड़े बनाने वाली रिया रिटेल को 203.46 करोड़ रुपये में खरीदा है। रिलायंस ने कहा है कि इस सौदे के लिए किसी नियामक की मंजूरी की आवश्यक्ता नहीं थी। इससे पहले पिछले साल रिलायंस ब्रांड्स ने जेनेसिस लक्जरी फैशंस में 46.6% हिस्सेदारी खऱीदी थी।
उधर सकारात्मक खबर के बीच बीएसई में रिलायंस इंडस्ट्रीज का शेयर 1 महीने के ऊपरी स्तर पर पहुँच गया है। 983.40 रुपये के पिछले बंद भाव के मुकाबले 984.35 रुपये पर खुलने के बाद यह 999.50 रुपये तक चढ़ा। सुबह साढ़े 9 बजे के करीब यह 11.50 रुपये या 1.17% की तेजी के साथ 994.90 रुपये पर चल रहा है। (शेयर मंथन, 11 जून 2018)
Add comment