पंजाब नेशनल बैंक (Punjab National Bank) के शेयर में आज 4% से अधिक की मजबूती आयी है।
दऱअसल बैंक के बोर्ड ने प्रबंधन को सहायक कंपनी पीएनबी हाउसिंग (PNB Housing) सहित आईसीआरए (ICRA), क्रिसिल (CRISIL) और बीएसई (BSE) में बाजार स्थिति और उपलब्ध विकल्पों के आधार पर उपयुक्त समय पर हिस्सेदारी की बिकवाली करने की मंजूरी दे दी है। बैंक की ओर से यह निर्णय सरकारी बैंकों के सुधार एजेंडा को लागू करने के लिए लिया गया है।
उधर बीएसई में पंजाब नेशनल बैंक का शेयर 90.40 रुपये के पिछले बंद भाव के मुकाबले आज 92.00 रुपये पर खुल कर 94.40 रुपये के ऊपरी भाव तक चढ़ा। 10.40 बजे के आस-पास यह 3.80 रुपये या 4.20% की तेजी के साथ 94.20 रुपये पर चल रहा है। (शेयर मंथन, 11 जून 2018)
Add comment