विश्व की प्रमुख घड़ी डायल निर्माता केडीडीएल (KDDL) के निदेश मंडल ने कंपनी में विदेशी निवेश सीमा बढ़ाने की मंजूरी दे दी है।
सोमवार को हुई अपनी बैठक में निदेशक मंडल ने विदेशी संस्थागत निवेशकों (एफआईआई) और विदेशी पोर्टफोलियो निवेशक (एफपीआई) द्वारा कंपनी में इक्विटी चुकता पूँजी के 49% तक निवेश को मंजूरी दे दी। इसके अलावा इक्विटी शेयर जारी करके 30 करोड़ रुपये जुटाने को भी हरी झंडी दिखा दी गयी है। हालाँकि इसके लिए अभी शेयरधारकों की मंजूरी ली जानी बाकी है।
बीएसई में केडीडीएल का शेयर 469.40 रुपये के पिछले बंद भाव के मुकाबले 471.80 रुपये पर खुला और शुरुआती सत्र में ही 492.00 रुपये तक चढ़ा। हालाँकि यह अपने ऊपरी स्तरों से नीचे फिसल गया है। पौने 10 बजे के करीब केडीडीएल का शेयर 0.80 रुपये या 0.17% की हल्की कमजोरी के साथ 468.60 रुपये के भाव पर है। (शेयर मंथन, 12 जून 2018)
Add comment