सरकारी निर्माण कंपनी एनबीसीसी (NBCC) को मई में 480.6 करोड़ रुपये के ठेके प्राप्त हुए।
नवरत्न पीएसयू कंपनी परियोजना प्रबंधन कंसल्टेंसी (पीएमसी) रियल एस्टेट और ईपीसी कारोबार में लगीं हुई है। गौरतलब है कि कंपनी को प्राप्त ठेकों में 87% हिस्सा पीएमसी और शेष रियल एस्टेट तथा ईपीसी का है। पीएमसी के जरिये एनबीसीसी कई महत्वपूर्ण परियोजनाओं का क्रियानव्यन कर रही है।
उधर बीएसई में एनबीसीसी के शेयर ने पिछले बंद स्तर के मुकाबले आज सपाट 85.30 रुपये पर ही शुरुआत की। सपाट शुरुआत के बाद 12 बजा के करीब इसमें गिरावट आनी शुरू हुई और यह 84.75 रुपये के निचले स्तर तक फिसला। पौने 2 बजे के आस-पास कंपनी के शेयरों में 0.40 रुपये या 0.47% की कमजोरी के साथ 84.90 रुपये पर कारोबार हो रहा है। (शेयर मंथन, 15 जून 2018)
Add comment