आज सिम्फनी (Symphony) के शेयर में करीब 3% की बढ़त चल रही है।
सिम्फनी ने ऑस्ट्रेलिया की वाष्पीकरण वायु कूलर, डक्टेड गैस हीटर, और अन्य शीतलन उत्पादों की निर्माता क्लाइमेट टेक्नोलॉजीज (Climate Technologies) में 95% हिस्सेदारी खरीदने के करार किया है। कंपनी ने कहा है कि वित्त वर्ष 2017-18एफ (जून समाप्ति) की उपलब्धि के आधार पर अधिग्रहण का मूल्यांकन किया जायेगा, जो कि लगभग 201-221 करोड़ रुपये रह सकता है। इस अधिग्रहण से सिम्फनी का ऑस्ट्रेलिया और अमेरिका जैसे देशों में विस्तार होगा।
दूसरी तरफ बीएसई में सिफ्नी का शेयर 1,438.45 रुपये के पिछले बंद स्तर के मुकाबले आज बढ़त के साथ 1,447.00 रुपये पर खुला और कारोबार के दौरान 1,495.00 रुपये के शिखर तक चढ़ा। पौने 1 बजे के करीब यह 42.50 रुपये या 2.95% की मजबूती के साथ 1,480.95 रुपये पर चल रहा है। (शेयर मंथन, 25 जून 2018)
Add comment