आज पीएनबी हाउसिंग (PNB Housing) के शेयर में 11% से ज्यादा की मजबूती देखी जा रही है।
दरअसल खबरों के अनुसार एचडीएफसी (HDFC) और कोटक महिंद्रा बैंक (Kotak Mahindra Bank) पीएनबी हाउसिंग में नियंत्रक हिस्सेदारी खरीदने पर नजर रख रहे हैं। एचडीएफसी और कोटक महिंद्रा बैंक दोनों ही गिरवी ऋण बाजार में अपना विस्तार करना चाहते हैं, जिसे ऋण क्षेत्र का सबसे अधिक सुरक्षित खंड माना जाता है। पीएनबी हाउसिंग के प्रमोटर पंजाब नेशनल बैंक (Punjab National Bank) और कार्लायल (Carlyle), जिनकी मिला कर कंपनी में कुल 66% शेयरधारिता है, बड़े निवेशक को हिस्सेदारी बेचने की योजना बना रहे हैं। इस खबर की पुष्टि करने के लिए बीएसई ने पीएनबी हाउसिंग से जवाब माँगा है।
बीएसई में पीएनबी हाउसिंग का शेयर 1,071.35 रुपये के पिछले बंद स्तर के मुकाबले आज बढ़त के साथ 1,114.00 रुपये पर खुला और कारोबार के दौरान 1,224.00 रुपये के शिखर तक चढ़ा। 1.30 बजे के करीब कंपनी के शेयरों में 122.35 रुपये या 11.42% की मजबूती के साथ 1,193.70 रुपये पर सौदे हो रहे हैं। (शेयर मंथन, 25 जून 2018)
Add comment