आरबीएल बैंक (RBL Bank) की चुकता शेयर पूँजी 4,20,64,97,850 रुपये से बढ़ कर 4,20,92,94,250 रुपये की हो गयी है।
बैंक की शेयर पूँजी में वृद्धि 10 रुपये प्रति वाले 2,79,640 इक्विटी शेयर आवंटित करने के कारण हुई है। बैंक ने इन शेयरों को अपनी ईएसओपी (कर्मचारी स्टॉक विकल्प योजना) योजनाओं के तहत आवंटित किया है।
उधर बीएसई में आरबीएल बैंक का शेयर 558.75 रुपये के पिछले बंद स्तर के मुकाबले आज 560.00 रुपये पर खुल कर 564.50 रुपये के ऊपरी स्तर तक चढ़ा, जो कि इसके 52 हफ्तों के ऊपरी स्तर 570.20 रुपये के काफी करीब है। अंत में बैंक का शेयर 0.10 रुपये या 0.02% की बेहद मामूली बढ़त के साथ 558.85 रुपये पर बंद हुआ। (शेयर मंथन, 26 जून 2018)
Add comment