खबरों के कारण जो शेयर आज नजर में रहेंगे उनमें इंडसइंड बैंक, पीएनबी हाउसिंग, टाटा कम्युनिकेशंस, आइडिया सेल्युलर और एनएमडीसी शामिल हैं।
गैलेंट इस्पात - कंपनी का बोर्ड 28 जून को शेयरों के उप-विभाजन पर विचार करेगा।
इंडसइंड बैंक - बैंक आईएलऐंडएफएस के ब्रोक्रेज व्यापार का अधिग्रहण करेगा।
पीएनबी हाउसिंग - कंपनी ने बॉन्ड के जरिये 10,000 करोड़ रुपये जुटाने की योजना बनायी है।
श्रीराम ट्रांसपोर्ट - बॉन्ड जारी करके श्रीराम ट्रांसपोर्ट 5,000 करोड़ रुपये की पूँजी जुटायेगी।
फॉर्च्यून फाइनेंशियल सर्विसेज - कंपनी ने आईटीआई रीइंश्योरेंस के साथ शेयर खरीद करार किया है।
कॉर्पेोरेशन बैंक - इंडिया रेटिंग्स ने बैंक के ऋण उपकरणों की क्रेडिट रेटिंग में संशोधन किया है।
टाटा कम्युनिकेशंस - कंपनी ने एजकनेक्स पोर्टलैंड एज डेटा सेंटर पर मौजूदगी का स्थान स्थापित किया है।
लक्स इंडस्ट्रीज - कंपनी ने जेएम होजरी और इबेल फैशंस के अपने साथ विलय को मंजूर दी।
आइडिया सेल्युलर - कंपनी को प्राइवेट प्लेसमेंट आधार पर डिबेंचर जारी करने के लिए शेयरधारकों की मंजूरी मिली।
एनएमडीसी - एनएमडीसी लौह अयस्क के दाम 3,050 रुपये प्रति टन बरकरार रहेंगे। (शेयर मंथन, 27 जून 2018)
Add comment