जून 2017 के मुकाबले 2018 की समान अवधि में ट्रैक्टर निर्माता एस्कॉर्ट्स (Escorts) के निर्यात में 110.3% की जबरदस्त बढ़त हुई है।
इस दौरान एस्कॉर्ट्स की घरेलू ट्रैक्टर बिक्री में भी 72.1% की बढ़ोतरी दर्ज की गयी। कंपनी की घरेलू ट्रैक्टर बिक्री जून 2017 में 5,669 इकाई से बढ़ कर 2018 के इसी महीने में 9,758 इकाई और निर्यात 107 इकाई के मुकाबले 225 इकाई रहा। इस लिहाज से कंपनी की कुल जून ट्रैक्टर बिक्री 5,776 इकाइयों के मुकाबले 72.8% की बढ़ोतरी के साथ 9,983 इकाई रही।
दूसरी ओर बीएसई में एस्कॉर्ट्स का शेयर पिछले बंद स्तर की तुलना में आज सपाट 870.20 रुपये पर ही खुला और सत्र के बीच में 884.20 रुपये के ऊपरी स्तर तक चढ़ा। 2.20 बजे के आस-पास कंपनी के शेयरों में 1.50 रुपये या 0.17% की बढ़त के साथ 871.70 रुपये पर लेन-देन जारी है। (शेयर मंथन, 02 जुलाई 2018)
Add comment