
टीवीएस मोटर (TVS Motor) की कुल जून बिक्री में साल दर साल आधार पर 15% की बढ़ोतरी हुई है।
कंपनी ने जून 2017 में 2,73,791 वाहनों के मुकाबले 2018 के समान महीने में 3,13,614 वाहन बेचे। वार्षिक आधार पर ही टीवीएस मोटर की कुल दोपहिया वाहन बिक्री 12.1% अधिक 3,01,201 इकाई, घरेलू दोपहिया वाहन बिक्री 7.7% बढ़ कर 2,46,176 इकाई, स्कूटरों की बिकवाली 13.6% बढ़त के साथ 1,02,763 इकाई और मोटरसाइकिल बिक्री 14.9% ज्यादा 1,28,825 इकाई रही। इसके अलावा कंपनी के निर्यात में 48.6% और तिपहिया वाहनों की बिक्री में 140.9% की बढ़ोतरी दर्ज की गयी।
दूसरी ओर बीएसई में टीवीएस मोटर का शेयर 552.30 रुपये के पिछले बंद स्तर की तुलना में आज 570.00 रुपये पर खुला और 550.40 रुपये के निचले स्तर तक फिसला। सत्र के अंतिम मिनटों में कंपनी के शेयरों में 2.70 रुपये या 0.49% की हल्की मजबूती के साथ 555.00 रुपये पर कारोबार हो रहा है। (शेयर मंथन, 02 जुलाई 2018)
Add comment