चालू वित्त वर्ष की पहली तिमाही में हीरो मोटोकॉर्प (Hero Motocorp) ने 21,04,949 वाहन बेचे।
यह हीरो मोटोकॉर्प की अब तक की सर्वाधिक तिमाही बिक्री रही है। इससे पहले पिछले वित्त वर्ष की जुलाई-सितंबर तिमाही में 20,22,805 वाहनों की बिक्री हीरो मोटोकॉर्प की सर्वश्रेष्ठ रही थी। वही इसकी जून बिक्री में साल दर साल आधार पर 13% बढ़त हुई है। हीरो मोटोकॉर्प ने जून 2017 में 6,24,185 इकाइयों की तुलना में 2018 के समान महीने में 7,04,562 इकाइयाँ बेचीं।
उधर कल घोषित किये बिक्री आँकड़ों से कंपनी के शेयर में आज मजबूती आयी है। 3,413.60 रुपये के पिछले बंद स्तर के मुकाबले हीरो मोटोकॉर्प का शेयर आज 3,450.00 रुपये पर खुला। 9.50 के आस-पास यह 51.05 रुपये या 1.50% की मजबूती के साथ 3,464.65 रुपये पर चल रहा है। (शेयर मंथन, 03 जुलाई 2018)
Add comment