शेयर मंथन में खोजें

एसऐंडपी बीएसई सेंसेक्स

फोर्स मोटर्स (Force Motors) की बिक्री बढ़ी, शेयर मजबूत

फोर्स मोटर्स (Force Motors) की जून वाहन बिक्री में साल दर साल आधार पर 8% की बढ़ोतरी दर्ज की गयी है।

पिछले वर्ष जून में 2,466 इकाइयों (निर्यात सहित) के मुकाबले इस बार कारोबारी और उपयोगिता वाहन निर्माता कंपनी ने 2,669 इकाइयाँ बेचीं। इनमें छोटे और हल्के वाहनों की बिक्री 9% बढ़ कर 1,677 इकाई और यूवी (Utility Vehicle), एसयूवी और ट्रेक्टर बिक्री 7% अधिक 992 इकाई रही।
वहीं चालू वित्त वर्ष की पहली तिमाही में साल दर साल आधार पर कंपनी की बिक्री 5% की बढ़ोतरी के साथ 6,772 इकाई रही। साथ ही फोर्स मोटर्स का जून उत्पादन 2,451 इकाई के मुकाबले 2,484 इकाई रहा।
उधर बीएसई में फोर्स मोटर्स का शेयर 2,396.75 रुपये के पिछले बंद भाव की तुलना में 2,434.00 रुपये पर खुला। मजबूत स्थिति में कारोबार करते हुए यह 2,510 रुपये के ऊपरी भाव तक चढ़ा। सवा 12 बजे के आस-पास बैंक के शेयरों में 81.25 रुपये या 3.39% की मजबूती के साथ 2,478 रुपये पर कारोबार हो रहा है। (शेयर मंथन, 05 जुलाई 2018)

Add comment

कंपनियों की सुर्खियाँ

निवेश मंथन पत्रिका

  • 10 शेयर 10 फंड : निवेश मंथन पत्रिका (अक्टूबर 2024)

    यह एक संयोग है कि पिछले वर्ष की दीपावली के समय भी भारतीय शेयर बाजार कुछ ठंडा पड़ा था और इस साल भी बाजार में दीपावली के समय लाली ही ज्यादा बिखरी है। लेकिन पिछली दीपावली के समय जो थोड़ी निराशा बाजार में दिख रही थी, उस समय जिन निवेशकों ने सूझ-बूझ से नया निवेश किया, उन्हें अगले 1 साल में बड़ा सुंदर लाभ हुआ।

  • आईपीओ की आँधी : निवेश मंथन पत्रिका (सितंबर 2024)

    शेयर बाजार ने हाल में नये रिकॉर्ड स्तरों की ऊँचाइयाँ हासिल की हैं। लार्जकैप, मिडकैप, स्मॉलकैप सभी तरह के शेयर खूब चले हैं, दौड़े हैं, कुछ तो उड़े भी हैं!

देश मंथन के आलेख

विश्व के प्रमुख सूचकांक

निवेश मंथन : ग्राहक बनें

शेयर मंथन पर तलाश करें।

Subscribe to Share Manthan

It's so easy to subscribe our daily FREE Hindi e-Magazine on stock market "Share Manthan"