
अपोलो हॉस्पिटल्स (Apollo Hospitals) ने लखनऊ में स्थित मेडिक्स इंटरनेशनल लाइफसाइंसेज (Medics International Lifesciences) में 50% हिस्सेदारी खरीदी है।
मेडिक्स इंटरनेशनल लाइफसाइंसेज एक 330 बिस्तर वाली अस्पताल परियोजना है, जिसका संचालन अभी शुरू नहीं हुआ है। करीब 91 करोड़ रुपये में हुए इस सौदे से अस्पताल की शुरुआत की जायेगी, जिससे चेन्नई में स्थित अपोलो हॉस्पिटल की उत्तर परियोजना में स्थिति मजबूत होगी। 330 बिस्तरों वाली सुविधा का नाम अब अपोलो मेडिक्स सुपर स्पेशियलिटी हॉस्पिटल होगा।
हालाँकि इसक सकारात्मक खबर का असर अपोलो के शेयर पर पड़ता नहीं दिख रहा है। 1,044.55 रुपये के पिछले बंद स्तर की तुलना में 1,054.05 रुपये पर खुला, मगर गिरावट के कारण 1,030.00 रुपये के निचले स्तर तक फिसला। दोपहर 12.40 बजे के आस-पास यह 9.90 रुपये या 0.95% की कमजोरी के साथ 1,034.65 रुपये पर है। (शेयर मंथन, 06 जुलाई 2018)
Add comment