बर्जर पेंट्स (Berger Paints) ने जापान की रॉक पेंट (Rock Paint) के साथ साझेदारी की है।
दोनों कंपनियों के बीच हुए समझौते के तहत भारत में बर्जर रॉक पेंट (Berger Rock Paint) नामक संयुक्त कंपनी स्थापित की जायेगी, जो भारत तथा नेपाल में बेहतर वाहन पेंट का उत्पादन तथा बिकवाली करेगी। गौरतलब है कि संयुक्त उद्यम कंपनी में बर्जर पेंट्स की 51% और रॉक पेंट की 49% हिस्सेदारी होगी।
बीएसई में बर्जर पेंट्स का शेयर 289.75 रुपये के पिछले बंद स्तर के मुकाबले आज 295.00 रुपये पर खुला और कारोबार के दौरान 297.95 रुपये के ऊपरी स्तर तक चढ़ा। अंत में यह 6.65 रुपये या 2.30% की मजबूती के साथ 296.40 रुपये पर बंद हुआ। (शेयर मंथन, 06 जुलाई 2018)
Add comment