आईटी सेवा प्रदाता एचसीएल टेक्नोलॉजीज (HCL Technologies) के निदेशक समूह की एक बैठक 12 जुलाई को होने जा रही है।
कंपनी का बोर्ड अपनी बैठक में इक्विटी शेयरों को वापस खरीदने (Buyback) पर विचार करेगा। इससे पहले पिछले साल कंपनी ने 3,500 करोड़ रुपये के शेयर वापस खरीदे थे, जिसमें 17% अधिमूल्य के साथ 1,000 रुपये प्रति शेयर (Buyback Price) का भाव रखा गया था।
बीएसई में 961.25 रुपये के पिछले बंद भाव के मुकाबले आज जोरदार मजबूती के साथ एचसीएल टेक्नोलॉजीज का शेयर 1,000.05 रुपये पर खुला, जो आज इसका ऊपरी स्तर भी रहा। कारोबारी बंदी के समय एचसीएल टेक 17.85 रुपये या 1.86% की मजबूती के साथ 979.10 रुपये पर बंद हुआ। (शेयर मंथन, 10 जुलाई 2018)
Add comment