केमिकल कंपनी एसआरएफ (SRF) 410 करोड़ रुपये की लागत से थाईलैंड में नया संयंत्र स्थापित करेगी।
यह द्वि-अक्षीय ओरिएंटेड पॉलीथीन टेरेफथेलेट (बीओपीईटी) फिल्म लाइन और एक रेजिन संयंत्र होगा, जिसके अगले दो सालों में चालू होने की उम्मीद है। यह संयंत्र एसआरएफ की सहायक इकाई एसआरएफ इंडस्ट्रीज (थाईलैंड) द्वारा इसके मौजूदा विनिर्माण क्षेत्र में तैयार किया जायेगा।
इस खबर का एसआरएफ के शेयर पर सकारात्मक असर पड़ा है। 1,727.60 रुपये के पिछले बंद भाव के मुकाबले आज एसआरएफ का शेयर 1,748.00 रुपये पर खुला और कारोबार के दौरान 1,777.95 रुपये के शिखर तक चढ़ा। हालाँकि इसमें ऊपरी स्तरों से थोड़ी गिरावट आयी है। सत्र के अंत में एसआरएफ 23.85 रुपये या 1.38% की मजबूती के साथ 1,751.45 रुपये पर बंद हुआ। (शेयर मंथन, 10 जुलाई 2018)
Add comment