प्रमुख भारतीय आईटी कंपनी एचसीएल टेक्नोलॉजीज (HCL Technologies) ने अपने 3.63 करोड़ इक्विटी शेयरों की वापस-खरीद (Buyback) का फैसला किया है, जो कंपनी के कुल शेयरों का 2.61% हिस्सा है।
कंपनी अपने शेयरों की यह वापस-खरीद 1,100 रुपये प्रति शेयर के भाव पर करेगी। इस योजना पर कुल 4,000 करोड़ रुपये तक का खर्च होगा।
एचसीएल टेक ने यह घोषणा गुरुवार, 12 जुलाई की शाम को बाजार बंद होने के बाद किया है। गुरुवार को बीएसई में इसका शेयर भाव 10.25 रुपये या 1.03% की बढ़त के साथ 1005.30 रुपये पर बंद हुआ था। इस तरह वापस-खरीद का भाव इसके कल के बंद भाव से 9.4% ऊँचा है। इस खबर के चलते आज सुबह एचसीएल टेक का शेयर भाव मजबूत खुलने की आशा की जा रही है।
एचसीएल टेक ने 9 जुलाई को ही बताया था कि वह वापस-खरीद पर विचार करने जा रही है। प्रमुख आईटी कंपनियों में इस समय शेयरों की वापस-खरीद का चलन बन गया है। देश की सबसे बड़ी आईटी कंपनी टीसीएस ने भी अपने शेयरों की वापस-खरीद के लिए 16,000 करोड़ रुपये के कार्यक्रम की घोषणा करीब एक महीने पहले की थी। (शेयर मंथन, 13 जुलाई 2018)
Add comment