पिछले वित्त वर्ष की पहली तिमाही के मुकाबले चालू वित्त वर्ष की समान अवधि में डीसीबी बैंक (DCB Bank) का मुनाफा 6.6% अधिक रहा।
बैंक ने 65.22 करोड़ रुपये की तुलना में 69.50 करोड़ रुपये का मुनाफा कमाया, जबकि इसकी शुद्ध ब्याज आमदनी 233.16 करोड़ रुपये से 17% अधिक 272.97 करोड़ रुपये रही। इसके अलावा बैंक की एनपीए 20 आधार अंक घट कर 0.92% और प्रोविजन 6.4% घट कर 33.23 करोड़ रुपये के रह गये। गौरतलब है कि डीसीबी बैंक के तिमाही नतीजे जानकारों के अनुमानों के अनुसार रहे।
साथ ही डीसीबी बैंक के शुद्ध एडवांस 16,266 करोड़ रुपये से 31% बढ़ कर 21,243 करोड़ रुपये, सीएएसए अनुपात 26.85% से गिर कर 24.63% और बेसल 3 मानक के अनुसार टीयर 1 12.02% और टीयर 2 3.53% के साथ पूंजी पर्याप्तता अनुपात (सीएआर) 15.55% रहा।
उधर मुनाफे में बढ़त के बावजूद बीएसई में डीसीबी बैंक के शेयर में आज शुरुआती सत्र में ही भारी गिरावट आयी है। 179.45 रुपये के पिछले बंद भाव के मुकाबले 179.50 रुपये पर शुरुआत के बाद सुबह 9.20 बजे यह 14.45 रुपये या 8.05% की कमजोरी के साथ 165.00 रुपये पर चल रहा है। (शेयर मंथन, 16 जुलाई 2018)
Add comment