साल दर साल आधार पर 2018 की अप्रैल-जून तिमाही में बजाज ग्रुप (Bajaj Group) की बजाज फिनसर्व (Bajaj Finserv) के मुनाफे में 41.3% की बढ़ोतरी हुई।
2017 की समान तिमाही में 584.53 करोड़ रुपये के मुकाबले कंपनी ने 825.77 करोड़ रुपये का शुद्ध लाभ कमाया। इस दौरान कंपनी की कुल आमदनी 7,535.56 करोड़ रुपये की तुलना में 16.4% अधिक 8,771.06 करोड़ रुपये रही।
सालाना आधार पर ही बजाज फिनसर्व की प्रीमियम और अन्य कारोबारी आमदनी 2.8% की बढ़ोतरी के साथ 4,826.18 करोड़ रुपये, सामान्य बीमा से लाभ 213 करोड़ रुपये से 37% अधिक 291 करोड़ रुपये रहा। हालाँकि कंपनी का जीवन बीमा से प्राप्त मुनाफा 191 करोड़ रुपये से 25.51% घट कर 146 करोड़ रुपये रह गया। गौरतलब है कि बजाज फिनसर्व के नतीजे जानकारों के अनुमान से बेहतर रहे हैं।
उधर बीएसई में कमजोर शुरुआत के बाद बजाज फिनसर्व का शेयर ऊपर चढ़ता दिख रहा है। 6,306.90 रुपये के पिछले बंद स्तर के मुकाबले 6,315.00 रुपये पर खुलने के बाद यह 6,206.60 रुपये तक लुढ़क गया। मगर वापसी करते हुए साढ़े 9 बजे के करीब बजाज फिनसर्व 14.15 रुपये या 0.22% की मजबूती के साथ 6,321.05 रुपये पर चल रहा है। (शेयर मंथन, 20 जुलाई 2018)
Add comment