जैन इरिगेशन (Jain Irrigation) को मध्य प्रदेश सरकार के जल संसाधन विभाग से देश की सबसे बड़ी सिंचाई परियोजना 'मोहनपुरा मुख्य परियोजना' मिली है।
यह एक "फ्यूचर रेडी" माइक्रो सिंचाई प्रोजेक्ट है, जो इस प्रकार की सबसे बड़ी परियोजना है। 975 करोड़ रुपये के इस ठेके में 36 महीनों के भीतर 2,28,475 एकड़ खेती योग्य नियंत्रण क्षेत्र में माइक्रो सिंचाई की व्यवस्था की जानी है। मोहनपुरा मुख्य परियोजना में पम्प हाउस, पम्पिंग मशीनरी विद्युत सब-स्टेशन क स्थापना, रोज्य बाँध का नवीनीकरण भी शामिल है।
इस खबर से कंपनी के शेयर में करीब 2.5% की मजबूती आयी है। 74.10 रुपये के पिछले बंद स्तर के मुकाबले 75.00 रुपये पर खुल कर जैन इरिगेशन मजबूत स्थिति में बना हुआ है। साढ़े 10 बजे के करीब यह 1.80 रुपये या 2.43% की मजबूती के साथ 75.90 रुपये पर चल रहा है। (शेयर मंथन, 20 जुलाई 2018)
Add comment