आइडिया (Idea) और वोडाफोन (Vodafone) ने मोबाइल कारोबार के विलय के लिए दूरसंचार विभाग को 7,248.78 करोड़ रुपये का भुगतान कर दिया है।
इसमें 3,926.34 करोड़ रुपये नकद और 3,322.44 करोड़ रुपये की बैंक गारंटी शामिल है। विभिन्न कारणों से दोनों पर बकाया राशि के भुगतान के बाद ही दूरसंचार विभाग ने अंतिम मंजूरी देने की बात कही थी। वोडा-आइडिया के विलय से बनने वाली कंपनी एयरटेल को पीछे छोड़ कर देश की सबसे बड़ी दूरसंचार कंपनी होगी। नयी कंपनी की बाजार हिस्सेदारी 35% और उपभोक्ताओं की संख्या लगभग 43 करोड़ होगी। खबर है कि आइडिया और वोडाफोन ने विलय के लिए दूरसंचार विभाग द्वारा माँगी गयी राशि का भुगतान सविरोध किया है। इस खबर का आइडिया के शेयर पर काफी अच्छा असर पड़ा है।
बीएसई में आइडिया का शेयर 52.65 रुपये के पिछले बंद भाव के मुकाबले आज 54.25 रुपये पर खुल कर लगातार चढ़ते हुए सवा 12 बजे के आस-पास 62.00 रुपये के शिखर तक चढ़ा। मगर ऊपरी स्तरों से ही इसमें थोड़ी कमजोरी देखी गयी। सत्र के अंतिम मिनटों में आइडिया के शेयरों में 3.65 रुपये या 6.93% की मजबूती के साथ 56.30 रुपये पर कारोबार हो रहा है। (शेयर मंथन, 24 जुलाई 2018)
Add comment