खबर है कि केंद्र सरकार पीएसयू कंपनी भारत इलेक्ट्रॉनिक्स (Bharat Electronics) में 5% हिस्सेदारी बेचने की योजना बना रही है।
वर्तमान में भारत इलेक्ट्रॉनिक्स में सरकार की 66.79% हिस्सेदारी है। मौजूदा में बाजार भाव के आधार पर कंपनी में 5% हिस्सेदारी बिकवाली से सरकार को करीब 1,300 करोड़ रुपये की प्राप्ति होगी।
खबरों के अनुसार निवेश एवं सार्वजनिक संपत्ति प्रबंधन विभाग ने शेयर बिक्री संभालने के लिए आवेदन भी माँगे हैं। सौदे के लिए तीन बैंक नियुक्त किये जा सकते हैं।
दूसरी ओर बीएसई में भारत इलेक्ट्रॉनिक्स का शेयर 107.05 रुपये के बंद स्तर की तुलना में आज मामूली गिरावट के साथ 106.05 रुपये पर खुला। कमजोर शुरुआत के बाद यह अभी तक के कारोबार में दबाव में ही रहा है। करीब 12.20 बजे यह 3.25 रुपये या 3.04% की गिरावट के साथ 103.80 रुपये पर चल रहा है। (शेयर मंथन, 25 जुलाई 2018)
Add comment