साल दर साल आधार पर देश की सबसे बड़ी दूरसंचार सेवा प्रदाता भारती एयरटेल (Bharti Airtel) के अप्रैल-जून तिमाही मुनाफे में 22.35% की गिरावट दर्ज की गयी है।
पिछले कारोबारी साल की समान तिमाही में 617.7 करोड़ रुपये के मुकाबले कंपनी का मुनाफा 479.6 करोड़ रुपये रह गया। वहीं इसकी शुद्ध आमदनी भी 21,958.1 करोड़ रुपये से 9.35% घट कर 20,080 करोड़ रुपये रह गयी। हालाँकि तिमाही दर तिमाही आधार पर एयरटेल की शुद्ध आमदनी में 2% का इजाफा हुआ है। जनवरी-मार्च तिमाही में कंपनी की आमदनी 19,634.3 करोड़ रुपये रही थी।
वहीं तिमाही आधार पर ही एयरटेल का एबिटा 3% घट कर 6,837 करोड़ रुपये और एबिटा मार्जिन 180 आधार अंकों की गिरावट के साथ 34% रह गया। कंपनी का भारतीय वायरलेस व्यापार भी 1% घट कर 10,480 करोड़ रुपये रहा, जबकि इसका एबिटा में 6% की गिरावट दर्ज की गयी। घरेलू वायरलेस व्यापार का एबिटा मार्जिन भी 210 आधार अंकों की गिरावट के साथ 26.3% पर आ गया। वहीं घरेलू प्रति उपभोक्ता औसत आमदनी तिमाही आधार पर 116 रुपये से 8.8% गिर कर 105 रुपये रही।
बात अफ्रीकी कारोबार की करें तो एयरटेल की अफ्रीकी आमदनी तिमाही आधार पर 6% बढ़ कर 5,284.1 करोड़ रुपये, एबिटा 7% सुधर कर 1,922.1 करोड़ रुपये और एबिटा मार्जिन 40 आधार अंकों की बढ़ोतरी के साथ 36.4% पर रहा। मगर इसकी अफ्रीकी प्रति उपभोक्ता औसत आमदनी 3 डॉलर से घट कर 2.9 डॉलर रह गयी।
उधर बीएसई में शुरुआती गिरावट के बाद एयरटेल के शेयर में तेजी दिख रही है। 357.60 रुपये के पिछले बंद स्तर के मुकाबले 363.90 रुपये पर शुरुआत के बाद यह 351.60 रुपये तक गिरा। 11.35 बजे के आस-पास यह 3.65 रुपये या 1.02% की मजबूती के साथ 361.25 रुपये पर है। (शेयर मंथन, 27 जुलाई 2018)
Add comment