सरकारी विद्युत उत्पादक कंपनी एनटीपीसी (NTPC) के अप्रैल-जून तिमाही मुनाफे में साल दर साल आधार पर 1.15% की मामूली गिरावट दर्ज की गयी है।
2017 की अप्रैल-जून तिमाही में 2,618.17 करोड़ रुपये के मुकाबले 2018 की समान अवधि में एनटीपीसी ने 2,588.14 करोड़ रुपये का मुनाफा कमाया। मगर इस बीच कंपनी की शुद्ध आमदनी 19,879.32 करोड़ रुपये से 14.21% बढ़ कर 22,703.60 करोड़ रुपये रही। हालाँकि एनटीपीसी की अन्य आमदनी में 79.4% की गिरावट दर्ज की गयी। कंपनी की अन्य आमदनी 662.6 करोड़ रुपये से घट कर 136.4 करोड़ रुपये रह गयी, जबकि वित्तीय लागत 36.2% की बढ़त के साथ 1,220 करोड़ रुपये रही। वहीं कंपनी का एबिटा 18.1% की बढ़त के साथ 5,954.8 करोड़ रुपये और एबिटा मार्जिन 90 आधार अंक सुधर कर 26.2% रहा।
गौरतलब है कि 2018 की अप्रैल-जून तिमाही में एनटीपीसी ने साल दर साल आधार पर 7.45% अधिक 69.2 अरब इकाई बिजली का उत्पादन किया, जो इसका बिजली उत्पादन मामले में सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन है। इससे पहले जनवरी-मार्च तिमाही में एनटीपीसी ने 68.6 अरब इकाई बिजली का उत्पादन किया था।
दूसरी ओर शुक्रवार को एनटीपीसी के शेयर में मजबूती आयी। बीएसई में कंपनी का शेयर कल 1.20 रुपये या 0.78% की बढ़ोतरी के साथ 154.65 रुपये पर बंद हुआ। वहीं इसके 52 हफ्तों का शिखर 187.95 रुपये और निचला स्तर 149.45 रुपये रहा है। (शेयर मंथन, 28 जुलाई 2018)
Add comment