सेंट्रल बैंक ऑफ इंडिया (Central Bank of India) को 2018 की अप्रैल-जून तिमाही में 1,522.24 करोड़ रुपये का शुद्ध घाटा हुआ है।
इसके मुकाबले बैंक को 2017 की समान अवधि में 576.76 करोड़ रुपये का घाटा हुआ था। इस दौरान बैंक की शुद्ध ब्याज में 26.1% की बढ़ोतरी दर्ज की गयी। बैंक की शुद्ध ब्याज आमजनी 1,331.24 करोड़ रुपये के मुकाबले 1,678.2 करोड़ रुपये रही। सेंट्रल बैंक के घाटे में बढ़त प्रोविजन में वृद्धि से हुई है। बैंक के प्रोविजन 1,028.9 करोड़ रुपये के मुकाबले दोगुने से अधिक 2,538.1 करोड़ रुपये के रहे।
हालाँकि बैंक के शुद्ध एनपीए अनुपात में हल्की गिरावट दर्ज की गयी। सेंट्रल बैंक का एनपीए अनुपात 11.04% से घट कर 10.58% रह गया, जो कि ठीक पिछली तिमाही में 11.10% रहा था।
दूसरी ओर बीएसई में सेंट्रल बैंक का शेयर 71.30 रुपये के पिछले बंद भाव के मुकाबले आज 72.00 रुपये पर खुला और सत्र के दौरान 76.05 रुपये तक चढ़ा। अंत में यह 0.90 रुपये या 1.26% की बढ़त के साथ 72.20 रुपये पर बंद हुआ। (शेयर मंथन, 30 जुलाई 2018)
Add comment