
टीवीएस मोटर (TVS Motor) की कुल जुलाई बिक्री में साल दर साल आधार पर 18% की बढ़ोतरी हुई है।
कंपनी ने जुलाई 2017 में 2,71,171 वाहनों के मुकाबले 2018 के समान महीने में 3,21,179 वाहन बेचे। वार्षिक आधार पर ही टीवीएस मोटर की कुल दोपहिया वाहन बिक्री 17% अधिक 3,07,856 इकाई, घरेलू दोपहिया वाहन बिक्री 13% बढ़ कर 2,47,382 इकाई, स्कूटरों की बिकवाली 29% बढ़त के साथ 1,18,996 इकाई और मोटरसाइकिल बिक्री 11% ज्यादा 1,21,434 इकाई रही। इसके अलावा कंपनी के निर्यात में 42% और तिपहिया वाहनों की बिक्री में 70% की बढ़ोतरी दर्ज की गयी, जो कि 7,835 इकाई के मुकाबले 13,323 इकाई रही।
दूसरी ओर बीएसई में टीवीएस मोटर का शेयर 517.45 रुपये के पिछले बंद स्तर के मुकाबले आज 518.00 रुपये पर खुला। हरे निशान में कारोबार करते हुए पौने 2 बजे शुरू हुई उठापटक के बाद से यह कमजोर स्थिति में है। ढाई बजे के आस-पास कंपनी के शेयरों में 2.95 रुपये या 0.57% की कमजोरी के साथ 514.50 रुपये पर कारोबार हो रहा है। (शेयर मंथ, 01 अगस्त 2018)
Add comment