2018 की अप्रैल-जून तिमाही में टाटा ग्लोबल बेवरेजेज (Tata Global Beverages) ने 133.60 करोड़ रुपये का मुनाफा कमाया।
यह पिछले साल की समान तिमाही में कमाये गये 142.97 करोड़ रुपये के मुनाफे से 6.55% कम है। कंपनी के मुनाफे में गिरावट विशेष वस्तु कारोबार में 18.18 करोड़ रुपये के नुकसान से हुई है। मगर इस दौरान कंपनी की शुद्ध आमदनी 1,704.4 करोड़ रुपये से 5.8% बढ़ कर 1,802.6 करोड़ रुपये रही।
इसके अलावा कंपनी का एबिटा 1.9% की मामूली वृद्धि के साथ 248.8 करोड़ रुपये रह गया, जिसके लिए जानकारों ने 258.5 करोड़ रुपये का अनुमान लगाया था। वहीं कच्चे माल की लागत तथा अन्य व्यय बढ़ने से इसका एबिटा मार्जिन 52 आधार अंकों की गिरावट के कारण 13.8% रह गया। टाटा ग्लोबल के कॉफी व्यापार में 16.7% और ब्रांडेड चाय कारोबार में 5.5% की बढ़त हुई है।
बीएसई में 235.90 रुपये के पिछले बंद स्तर के मुकाबले 232.00 रुपये पर शुरुआत के बाद टाटा ग्लोबल का शेयर दबाव में ही है। 10.50 बजे के करीब यह 4.00 रुपये या 1.70% की कमजोरी के साथ यह 231.90 रुपये पर चल रहा है। (शेयर मंथन, 02 अगस्त 2018)
Add comment