साल दर साल आधार पर 2018 की अप्रैल-जून तिमाही में परिधान कंपनी अरविंद (Arvind) के मुनाफे में 13.32% की बढ़ोतरी हुई है।
कंपनी ने 2017 की समान तिमाही में 56.75 करोड़ रुपये के मुकाबले 64.31 करोड़ रुपये का मुनाफा कमाया। इस दौरान अरविंद की शुद्ध आमदनी 2,594.21 करोड़ रुपये से 10.3% की वृद्धि के साथ 2,869.96 करोड़ रुपये रही। गौरतलब है कि कंपनी की आमदनी और लाभ जानकारों के अनुमान से कम रहे।
वार्षिक आधार पर अरविंद का एबिटा 17.7% की बढ़ोतरी के साथ 246.31 करोड़ रुपये और एबिटा मार्जिन 55 आधार अंकों की बढ़ोतरी के साथ 8.6% हो गया। विभिन्न व्यापारों से प्राप्त आमदनी पर नजर डालें तो अरविंद की परिधान आमदनी 2.3% की बढ़ोतरी के साथ 1,561 करोड़ रुपये, ब्रांडेड वस्त्र 13.9% की वृद्धि के साथ 1,016 करोड़ रुपये और एडवांस सामग्री 9.6% अधिक 127 करोड़ रुपये रही।
उधर बीएसई में अरविंद का शेयर 420.15 रुपये के पिछले बंद स्तर के मुकाबले 432.10 रुपये पर खुला। 1.20 बजे तक एक दायरे में कारोबार करने के बाद इस शेयर में थोड़ी गिरावट आयी। सत्र के अंतिम मिनटों में कंपनी के शेयरों में 2.70 रुपये या 0.64% की गिरावट के साथ 417.45 रुपये पर सौदे हो रहे हैं। (शेयर मंथन, 06 अगस्त 2018)
Add comment