वित्त वर्ष 2017-18 की पहली तिमाही की तुलना में 2018-19 की समान अवधि में देश की प्रमुख ग्रेफाइट इलेक्ट्रोड उत्पादक ग्रेफाइट इंडिया (Graphite India) का मुनाफा 3090% और शुद्ध आमदनी 403.9% बढ़ी।
कंपनी का मुनाफा 30 करोड़ रुपये के मुकाबले 957 करोड़ रुपये रहा। साथ ही कंपनी की शुद्ध आमदनी 415 करोड़ रुपये की तुलना में 1,965 करोड़ रुपये रही। इस दौरान ग्रेफाइट इंडिया का एबिटा 3679% की जबरदस्त उछाल के साथ 1,436 करोड़ रुपये और एबिटा मार्जिन 6,334 आधार अंकों की बढ़ोतरी के साथ 73.1% रहा।
गौरतलब है कि ग्रेफाइट इंडिया के नतीजों को उच्च मात्रा, मूल्य वसूली और क्षमता उपयोग से काफी सहारा मिला है। ग्रेफाइट के क्रूड स्टील उत्पादन पर नजर डालें तो भारत में 6.4%, चीन में 6.9%, उत्तरी अमेरिका में 3.2%, यूरोपीयन यूनियन में 2.2% और मध्य पूर्व में 12.7% की बढ़ोतरी हुई है।
उधर बीएसई में ग्रेफाइट का शेयर 1,054.90 रुपये के पिछले बंद भाव के मुकाबले 1,063.00 रुपये पर खुला। कारोबार के दौरान यह 1,093.00 रुपये के ऊपरी स्तर तक चढ़ा, जबकि 1,056.00 रुपये के निचले स्तर तक फिसला। कारोबार के अंत में कंपनी का शेयर 7.35 रुपये या 0.70% की मजबूती के साथ 1,062.25 रुपये के भाव पर बंद हुआ। (शेयर मंथन, 06 अगस्त 2018)
Add comment