शेयर मंथन में खोजें

एसऐंडपी बीएसई सेंसेक्स

अदाणी एंटरप्राइजेज (Adani Enterprises) की आमदनी और मुनाफे में गिरावट

वर्ष दर वर्ष आधार पर 2018 की अप्रैल-जून तिमाही में अदाणी एंटरप्राइजेज (Adani Enterprises) की शुद्ध आमदनी 6.9% घटी।

कंपनी की शुद्ध आमदनी 8,548 करोड़ रुपये से घट कर 7,954 रह गयी, जबकि इसका मुनाफा 141 करोड़ रुपये से 49.1% की गिरावट के साथ 80 करोड़ रुपये रह गया। वित्तीय लागत में 46.1% की बढ़ोतरी के कारण अदाणी एंटरप्राइजेज के मुनाफे को झटका लगा है। हालाँकि कंपनी के कुल व्यय 8,505.50 करोड़ रुपये से घट कर 8,054.60 करोड़ रुपये के रह गये। इससे अदाणी एंटरप्राइजेज का एबिटा 15.9% बढ़ कर 479 करोड़ रुपये और एबिटा मार्जिन 119 आधार अंकों के इजाफे के साथ 6.0% हो गया।
सालाना आधार पर ही अदाणी एंटप्राइजेज की ट्रेडिंग आमदनी 21.5% घट कर 6,906 करोड़ रुपये, खनन 95.7% बढ़ कर 489 करोड़ रुपये और शहरी गैस वितरण 25.2% अधिक 396 करोड़ रुपये रही।
गौरतलब है कि अदाणी एंटरप्राइजेज की कोयला व्यापार की मात्रा 16 मिलियन मेट्रिक टन (एमएमटी) की तुलना में 28.1% घट कर 11.5 एमएमटी और कोयला खनन मात्रा 1.64 एमएमटी से 31% बढ़ कर 2.15 एमएमटी हो गयी।
मुनाफा और आमदनी घटने से आज अदाणी एंटरप्राइजेज का शेयर दबाव में है। 190.15 रुपये के पिछले बंद स्तर के मुकाबले 182.10 रुपये पर शुरुआत के बाद करीब साढ़े 10 बजे अदाणी एंटरप्राइजेज का शेयर 4.80 रुपये या 2.52% की कमजोरी के साथ 185.35 रुपये पर चल रहा है। (शेयर मंथन, 08 अगस्त 2018)

Comments 

yogesh sharma
0 # yogesh sharma 2018-08-08 17:57
Adani Enterprises Ka शेयर 208.7 का हाई रहा और 199.65 पर बंद हुआ...कंपनी को घाटा और शेयर को फायदा..?
Reply | Report to administrator

Add comment

कंपनियों की सुर्खियाँ

निवेश मंथन पत्रिका

देश मंथन के आलेख

विश्व के प्रमुख सूचकांक

निवेश मंथन : ग्राहक बनें

शेयर मंथन पर तलाश करें।

Subscribe to Share Manthan

It's so easy to subscribe our daily FREE Hindi e-Magazine on stock market "Share Manthan"