2017 की अप्रैल-जून तिमाही में 84.10 करोड़ रुपये के मुकाबले 2018 की समान अवधि में अदाणी ट्रांसमिशन (Adani Transmission) ने 101.35% अधिक 169.34 करोड़ रुपये का मुनाफा कमाया।
इस दौरान कंपनी की शुद्ध आमदनी 609 करोड़ रुपये से 2% अधिक 621 करोड़ रुपये और संचरण शुल्क आमदनी 486 करोड़ रुपये से 12% बढ़ोतरी के साथ 543 करोड़ रुपये रही।
साथ ही अदाणी ट्रांसमिशन का कारोबारी मुनाफा या एबिटा 11.7% बढ़ोतरी के साथ 505 करोड़ रुपये और एबिटा मार्जिन 710 आधार अंकों की बढ़त के साथ 81.4% रहा।
दूसरी तरफ बीएसई में अदाणी ट्रांसमिशन का शेयर 176.75 रुपये के पिछले बंद स्तर के मुकाबले 177.35 रुपये पर खुला। 180.00 रुपये का ऊपरी स्तर छू कर करीब 11 बजे अदाणी ट्रांसमिशन का शेयर 2.90 रुपये या 1.64% की मजबूती के साथ 179.65 रुपये पर चल रहा है। (शेयर मंथन, 08 अगस्त 2018)
Add comment