वित्त वर्ष 2017-18 की पहली तिमाही के मुकाबले 2018-19 की समान अवधि में पीएनबी हाउसिंग (PNB Housing) के मुनाफे में 50% की बढ़ोतरी हुई है।
पीएनबी हाउसिंग ने 170.10 करोड़ रुपये की तुलना में 255.80 करोड़ रुपये का मुनाफा प्राप्त किया। इसी दौरान पीएनबी हाउसिंग की कुल आमदनी 1,160.21 करोड़ रुपये से 39.28% की बढ़त के साथ 1,616.03 करोड़ रुपये और शुद्ध ब्याज आमदनी 339.30 करोड़ रुपये से 28% ज्यादा 432.80 करोड़ रुपये हो गयी।
गौरतलब है कि पीएनबी हाउसिंग ने अपने सभी कारोबारों और वित्तीय इकाई में दो अंकों में वृद्धि बरकरार रखी है। हालाँकि कंपनी का शुद्ध ब्याज मार्जिन वार्षिक आधार पर अप्रैल-जून में 3.10% से घट कर 2.74% रह गया। कंपनी ने 7,793.90 करोड़ रुपये से 25% अधिक 9,767.30 करोड़ रुपये के ऋण दिये। वहीं इसकी एयूएम (एसेट अंडर मैनेजमेंट) 46,755.20 करोड़ रुपये के मुकाबले 47% की बढ़त के साथ 68,577.50 करोड़ रुपये 45% ज्यादा 63,905.8 करोड़ रुपये के रहे।
संपत्ति गुणवत्ता पर नजर डालें तो पीएनबी हाउसिंग का सकल एनएपीए 0.43% और शुद्ध एनपीए अनुपात 0.33% पर ही बरकरार रहा।
बीएसई में पीएनबी हाउसिंग का शेयर 1,304.40 रुपये के पिछले बंद स्तर के मुकाबले 1,305.20 रुपये पर खुला। हरे निशान में शुरुआत के बाद शेयर में थोड़ी कमजोरी आयी है। करीब सवा 11 बजे पीएनबी हाउसिंग का शेयर 8.40 रुपये या 0.64% की गिरावट के साथ 1,296.00 रुपये पर चल रहा है। (शेयर मंथन, 10 अगस्त 2018)
Add comment