
आईडीबीआई बैंक (IDBI Bank) ने क्लीयरिंग कॉर्पोरेशन ऑफ इंडिया (Clearing Corporation of India) में अपनी शेष 2.5% हिस्सेदारी बेच दी है।
बैंक ने कंपनी के 12.50 लाख शेयर अज्ञात राशि में बेच दिये हैं। आईडीबीआई बैंक ने इससे पहले पिछले साल सितंबर में भी क्लीयरिंग कॉर्प की 2.5% हिस्सेदारी 70.96 करोड़ रुपये में बेची थी। क्लीयरिंग कॉर्प पैसे, सरकारी बॉन्ड, विदेशी मुद्रा, और डेरिवेटिव बाजार में लेन-देन के लिए समाशोधन और निपटान सेवाएँ प्रदान करती है।
इस खबर का आईडीबीआई बैंक के शेयर पर नकारात्मक असर पड़ता दिख रहा है। बीएसई में बैंक का शेयर 63.15 रुपये के पिछले बंद स्तर के मुकाबले 63.30 रुपये पर खुला। हल्की बढ़ोतरी के साथ शुरुआत के बाद बैंक के शेयरों में बिकवाली हुई है। करीब 12.55 बजे आईडीबीआई बैंक का शेयर 0.75 रुपये या 1.19% की कमजोरी के साथ 62.40 रुपये पर चल रहा है। (शेयर मंथन, 10 अगस्त 2018)
Add comment