साल दर साल आधार पर 2018 की अप्रैल-जून तिमाही में बॉश (Bosch) के मुनाफे में 42.4% और शुद्ध आमदनी में 21.3% की बढ़ोतरी हुई है।
2017 की समान तिमाही में 302.61 करोड़ रुपये से बढ़ कर तकनीक सेवा प्रदाता बॉश का मुनाफा 430.98 करोड़ रुपये रहा। वहीं इसकी शुद्ध आमदनी 2,830.44 करोड़ रुपये से 21.3% की बढ़त के साथ 3,212.15 करोड़ रुपये हुई। साथ ही कंपनी का एबिटा 43.1% अधिक 628.17 करोड़ रुपये और एबिटा मार्जिन 298 आधार अंकों के इजाफे के साथ 19.6% रहा।
इसके अलावा बॉश की मोबिलिटी सॉल्युशंस कारोबार में 20.5% का इजाफा हुआ, जिसमें घरेलू बिक्री में 21.7% और निर्यात में 7.4% की वृद्धि हुई। वहीं कंपनी का ऑटोमोटिव कारोबार 9.7% बढ़ कर 2,727 करोड़ रुपये का रहा।
वित्तीय नतीजों का बॉश के शेयर पर सकारात्मक असर पड़ा है। बीएसई में बॉश का शेयर 19,119.75 रुपये के पिछले बंद स्तर के मुकाबले 19,197.45 रुपये पर खुला और कारोबार के दौरान 19,824.95 रुपये के ऊपरी भाव तक चढ़ा। करीब पौने 2 बजे कंपनी के शेयरों में 330.25 रुपये या 1.73% की मजबूती के साथ 19,450.00 रुपये पर कारोबार हो रहा है। (शेयर मंथन, 10 अगस्त 2018)
Add comment