पिछले वित्त वर्ष की अप्रैल-जून तिमाही के मुकाबले चालू वित्त वर्ष की समान अवधि में एल्यूमीनियम उत्पादक कंपनी हिंडाल्को इंडस्ट्रीज (Hindalco Industries) का मुनाफा 43% बढ़ा।
कंपनी का मुनाफा 289.5 करोड़ रुपये से के मुकाबले 413.5 करोड़ रुपये हो गया। वहीं इसकी आमदनी 9,775 करोड़ रुपये से 8.4% की बढ़त के साथ 10,593 करोड़ रुपये हो गयी। कंपनी के लाभ और आमदनी में एल्युमीनियम व्यापार से काफी सहारा मिला है। वहीं कंपनी का एबिटा 15% की बढ़त के साथ 1,325 करोड़ रुपये और एबिटा मार्जिन 11.8% से बढ़ कर 12.5% हो गया।
एल्युमीनियम क्षेत्र में हिंडाल्को का एल्यूमिना उत्पादन 4% घट कर 6.95 लाख टन, एल्यूमिनम उत्पादन 0.6% की मामूली बढ़त के साथ 3.23 लाख टन और वीएपी (मूल्य वर्धित एल्यूमीनियम उत्पाद) उत्पादन 2.6% की बढ़ोतरी के साथ 1.13 लाख टन रहा।
उधर बीएसई में एसबीआई का शेयर 227.45 रुपये के पिछले बंद स्तर के मुकाबले 229.95 रुपये पर खुला, जो कारोबार के दौरान इसका ऊपरी स्तर भी रहा। अधिकतर समय लाल निशान में रहने के बाद अंत में हिंडाल्को का शेयर 5.05 रुपये या 2.22% की गिरावट के साथ 222.40 रुपये के भाव पर बंद हुआ। (शेयर मंथन, 10 अगस्त 2018)
Add comment