देश की सबसे बड़ी दूरसंचार सेवा प्रदाता भारती एयरटेल (Bharti Airtel) ने अपने ऑनलाइन स्टोर में सैमसंग गैलेक्सी नोट9 (128 जीबी) पेश किया है।
उपभोक्ताओं को एयरटेल के स्टोर से इन स्मार्टफोनों को खरीदने के लिए 7,900 रुपये की तत्काल अदायगी (Down Payment) करनी होगी। इसके बाद उपभोक्ताओं को 2,999 रुपये की मासिक किस्त का भुगतान करना होगा, जिसके साथ उन्हें एक बिल्ट-इन प्लान मिलेगा। बिल्ट-इन प्लान में प्रति माह 100 जीबी तेज रफ्तार डेटा, असीमित कॉलिंग, एक साल के लिए अमेजन प्राइम की सदस्यता और एयरटेल टीवी तथा विंक म्यूजिक का मुफ्त सब्सक्रिप्शन शामिल है।
उपभोक्ता 11 अगस्त से एयरटेल ऑलनाइन स्टोर (www.airtel.in/onlinestore) पर स्मार्टफोन के लिए प्री-ऑर्डर कर सकते हैं। एयरटेल ऑलनाइल स्टोर पर सैमसंग गैलेक्सी नोट9 के लिए प्री-ऑडर करने वाले उपभोक्ता सैमसंग की वेबसाइट पर गीयरस्पोर्ट पर 4,999 रुपये के विशेष ऑफर का भी लाभ प्राप्त कर सकते हैं।
गौरतलब है कि सैमसंग गैलेक्सी नोट9 एयरटेल ऑनलाइन स्टोर पर मिडनाइट ब्लैक, ओशियन ब्लू और मेटालिक कॉपर कलर में उपलब्ध है।
उधर बीएसई में शुक्रवार को एयरटेल का शेयर 2.35 रुपये या 0.64% की बढ़ोतरी के साथ 369.10 रुपये पर बंद हुआ। वहीं इसके 52 हफ्तों का शिखर 565.00 रुपये और निचला स्तर 331.20 रुपये रहा है। (शेयर मंथन, 11 अगस्त 2018)
Add comment