2017 की अप्रैल-जून तिमाही के मुकाबले 2018 की समान अवधि में जलविद्युत बिजली उत्पादक कंपनी एनएचपीसी (NHPC) के शुद्ध लाभ में 14.5% की गिरावट हुई।
कंपनी का मुनाफा 862.66 करोड़ रुपये की तुलना में 737.57 करोड़ रुपये रह गया। साल दर साल आधार पर ही एनएचपीसी की शुद्ध आमदनी 2,327.5 करोड़ रुपये से 8.5% की गिरावट के साथ 2,129 करोड़ रुपये रह गयी। मुनाफे में गिरावट के कारण एनएचपीसी की प्रति शेयर आय भी 0.84 रुपये के मुकाबले 14.29% घट कर 0.72 रुपये रह गयी।
साल दर साल आधार पर ही एनएचपीसी का एबिटा 7.0% कम 1,291 करोड़ रुपये रह गया, मगर एबिटा मार्जिन 103 आधार अंकों की वृद्धि के साथ 60.6% रहा। कंपनी की कर दर 27.3% की तुलना में 26.6% रह गयी। एनएचपीसी के मुताबिक अप्रैल-जून में घटते जल स्तर के कारण कंपनी की उत्पादन मात्रा प्रभावित हुई है, जिससे जलविद्युत क्षेत्र के लिए बिजली उत्पादन मात्रा में कमी आयी।
उधर बीएसई में एनएचपीसी का शेयर शुक्रवार को 25.20 रुपये का ऊपरी स्तर छू कर 0.35 रुपये या 4379% की मजबूती के साथ 24.85 रुपये के स्तर पर बंद हुआ। साथ ही कंपनी के शेयर का 52 हफ्तों का शिखर 34.50 रुपये और निचला स्तर 22.35 रुपये रहा है। (शेयर मंथन, 11 अगस्त 2018)
Add comment