नवरत्न पीएसयू कंपनी एनबीसीसी (NBCC) को केन्द्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड (Central Board of Secondary Education) या सीबीएसई से 150 करोड़ रुपये का ठेका मिला है।
प्राप्त कार्य के तहत एनबीसीसी को द्वारका, नयी दिल्ली में सीबीएसई एकीकृत दफ्तर बिल्डिंग का निर्माण करना है। 3 एकड़ में फैली प्रस्तावित इमारत पूरी तरह से अत्याधुनिक संरचना से लैस होगी। बहुमंजिला इमारत में बेसमेंट पार्किंग और ऑडिटोरियम भी होगा।
दूसरी ओर बीएसई में शुक्रवार को एनबीसीसी के शेयर में कमजोरी आयी। कल यह शेयर 1.60 रुपये या 2.07% की कमजोरी के साथ 75.75 रुपये पर बंद हुआ। वहीं इसके 52 हफ्तों का शिखर 145.88 रुपये और निचला स्तर 60.80 रुपये रहा है। (शेयर मंथन, 11 अगस्त 2018)
Add comment