कारोबारी साल 2017-18 की पहली तिमाही के मुकाबले 2018-19 की समान अवधि में डीएचएफएल (DHFL) का मुनाफा 35.1% बढ़ा।
कंपनी ने 322.4 करोड़ रुपये के मुकाबले 435 करोड़ रुपये का शुद्ध लाभ कमाया। कंपनी के तिमाही नतीजे जानकारों के अनुमानों के मुताबिक रहे, जिनमें इसकी शुद्ध ब्याज आमदनी 613 करोड़ रुपये से 35.6% बढ़ कर 831 करोड़ रुपये और शुद्ध ब्याज मार्जिन 13 आधार अंक बढ़ कर 3.44% रहा।
डीएचएफएल के ऋण आवंटन 65% की बढ़ोतरी के साथ 13,583 करोड़ रुपये और एसेट अंडर मैनेजमेंट 37% अधिक 1.21 लाख करोड़ रुपये की हो गयी। डीएचएफएल का लागत-आय अनुपात 26 आधार अंक घट कर 21.4% रहा।
बेहतर परिणामों से डीएचएफएल के शेयर में मजबूती आयी है। 623.25 रुपये के पिछले बंद भाव के मुकाबले डीएचएफएल का शेयर 630.20 रुपये पर खुला और 645.90 रुपये के ऊपरी भाव तक चढ़ा। 10.50 बजे के करीब यह 16.25 रुपये या 2.69% की बढ़ोतरी के साथ 640.00 रुपये पर चल रहा है। (शेयर मंथन, 14 अगस्त 2018)
Add comment