आंध्र बैंक (Andhra Bank) ने अपनी मौजूदा एमसीएलआर में 15 आधार अंकों तक की बढ़ोतरी की है।
बैंक ने ओवर्नाइट के लिए 8.00% से बढ़ा कर 8.15% और 1 महीने के लिए 8.05% से 8.20%, तीन महीनों के लिए 8.25% से बढ़ा कर 8.40%, 6 महीनों के लिए 8.40% से 8.55% और एक साल के लिए 8.55% से बढ़ा कर 8.70% एमसीएलआर कर दी। एमसीएलआर बैंक की न्यूनतम ब्याज दर है जिससे नीचे बैंक ऋण नहीं दे सकता है। हालाँकि आरबीआई द्वारा अनुमति होने पर इसमें कुछ अपवाद हैं।
दूसरी ओर बीएसई में आंध्र बैंक का शेयर 32.20 रुपये के पिछले बंद भाव की तुलना में बढ़त के साथ 32.50 रुपये पर खुला। दोपहर करीब 1 बजे आंध्र बैंक के शेयरों में 0.30 रुपये या 0.93% की मजबूती के साथ 32.50 रुपये के भाव पर लेन-देन चल रही है। (शेयर मंथन, 16 अगस्त 2018)
Add comment