एयरटेल पेमेंट्स बैंक (Airtel Payments Bank) और भारती एक्सा लाइफ इंश्योरेंस (Bharti Axa Life Insurance) ने साझेदारी की है।
दोनों कंपनियों ने यह साझेदारी प्रधानमंत्री जीवन ज्योति बीमा योजना (पीएमजेजेबीवाई) पेश करने के लिए की है। पीएमजेजेबीवाई एक सरकारी जीवन बीमा योजना है, जिसका लक्ष्य गैर-बीमाकृत लोगों के बीच जीवन बीमा निवेश में वृद्धि तथा देश के आर्थिक समावेशन में योगदान देना है।
भारती एक्सा पीएमजेजेबीवाई सेवा देती है, जिसके तहत वार्षिक 330 रुपये के प्रीमियम पर 2 लाख रुपये का जीवन बीमा कवर मिलता है। यह सुविधा अब एयरटेल पेमेंट्स बैंक के सभी 18-50 वर्ष आयु के बचत खाताधारक प्राप्त कर सकते हैं। इस पॉलिसी की प्रक्रिया सुरक्षित और उपभोक्ता की सुविधा के लिहाज से पूरी तरह डिजिटल है।
करार के अनुसार पीएमजेजेबीवाई सेवा एयरटेल पेमेंट्स बैंक के देश भर में फैले 1 लाख बैंकिंग केंद्रों पर उपलब्ध होगी। देश के दूरस्थ इलाकों तक पहुँचाने के लिए एयरटेल इसे 5 लाख बैंकिंग केंद्रों पर शुरू करेगी।
उधर बीएसई में भारती एयरटेल का शेयर 366.50 रुपये के पिछले बंद भाव की तुलना में बढ़त के साथ 371.95 रुपये पर खुला और सवा 11 बजे के करीब 372.60 रुपये के ऊपरी स्तर तक चढ़ा। करीब 1.50 बजे एयरटेल के शेयरों में 4.60 रुपये या 1.26% की मजबूती के साथ 371.10 रुपये के भाव पर लेन-देन चल रही है। (शेयर मंथन, 16 अगस्त 2018)
Add comment