डीएचएफएल (DHFL) गैर-परिवर्तनीय डिबेंचर (एनसीडी) जारी करके 1,000 करोड़ रुपये जुटायेगी।
कंपनी ने 1,000 करोड़ रुपये के ग्रीनशू ऑप्शन के साथ 1,000 करोड़ रुपये के डिबेंचर जारी करने का प्रस्ताव रखा है। 4 वर्ष बाद मैच्योर होने वाले इन डिबेंचरों को डीएचएफएल 30 अगस्त को जारी करेगी। ये डिबेंचर बीएसई (BSE) पर सूचीबद्ध किये जायेंगे।
दूसरी तरफ डीएचएफएल का शेयर बीएसई में शुक्रवार को 1.75 रुपये या 0.27% की हल्की गिरावट के साथ 657.70 रुपये पर बंद हुआ। वहीं इसके 52 हफ्तों का शिखर 685.00 रुपये और निचला स्तर 459.50 रुपये रहा है। (शेयर मंथन, 25 अगस्त 2018)
Add comment