
खबरों के अनुसार इंडियाबुल्स हाउसिंग फाइनेंस (Indiabulls Housing Finance) की सहायक कंपनी इंडियाबुल्स कमर्शियल क्रेडिट (Indiabulls Commercial Credit) 2,000 करोड़ रुपये जुटायेगी।
इंडियाबुल्स कमर्शियल क्रेडिट लोकल सार्वजनिक बॉन्ड बिक्री के जरिये यह पूँजी जुटाने जा रही है। गौरतलब है कि खुदरा ऋणदाता कंपनी धन जुटाने के लिए पहली बार पूँजी बाजार का रुख करेगी। खबर है कि इन बॉन्डों पर 8.80-9.10% की कूपन दर और 10 साल की मैच्योरिटी हो सकती है।
दूसरी ओर इंडियाबुल्स हाउसिंग फाइनेंस का शेयर बीएसई में शुक्रवार को 6.70 रुपये या 0.53% की गिरावट के साथ 1,266.95 रुपये पर बंद हुआ। वहीं इसके 52 हफ्तों का शिखर 1,439.40 रुपये और निचला स्तर 1,080.45 रुपये रहा है। (शेयर मंथन, 25 अगस्त 2018)
Add comment